Homeरायगढ़अमलीभौना -बाबाधाम सड़क : पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त...

अमलीभौना -बाबाधाम सड़क : पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने किया स्थल निरीक्षण, सुधार कार्य पर जोर

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र के अंतर्गत अमलीभौना बाबाधाम रोड पर 27 जुलाई को हुई दर्दनाक सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों को सामने से आ रहे ट्रेलर वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने 8 अगस्त को दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनाक्रम की बारीकी से जांच की।

निरीक्षण का उद्देश्य न केवल इस हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाना था, बल्कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस और व्यावहारिक उपाय तलाशना भी था। संयुक्त टीम ने मौके पर सडक़ की स्थिति, यातायात व्यवस्था और दृश्य अवरोध जैसे कारकों का बारीकी से अध्ययन किया। अधिकारियों ने पाया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां सडक़ की मरम्मत और सुधार कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना आवश्यक है, ताकि वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस निरीक्षण में जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक यातायात उत्तम प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग से भूपेन्द्र श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. प्रदीप पटेल, आई-रेड/ई-डार परियोजना से डीआरएम दुर्गा प्रसाद, तथा थाना जूटमिल से प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी और सतीश पाठक मौजूद रहे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read