Homeरायगढ़तिरंगा यात्रा रायगढ़ : 150 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज, ढाई हजार से...

तिरंगा यात्रा रायगढ़ : 150 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज, ढाई हजार से अधिक नागरिकों की भागीदारी, देशभक्ति और एकता का अनूठा संदेश”

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले रायगढ़ शहर पूरी तरह देशभक्ति के भाव में सराबोर हो गया। यह अवसर था संस्कार पब्लिक स्कूल , विप्र फाउंडेशन और नव निर्माण संकल्प समिति के संयुक्त तत्वाधान में निकाले गए तिरंगा यात्रा का। मंगलवार को सुबह 10:00 बजे नटवर स्कूल से, रायगढ़ के प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजसेवी रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा रायगढ़ में निकाली गई। तिरंगा यात्रा को रायगढ़ के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रायगढ़ कलेक्टर ने तिरंगा यात्रा की सराहना करते हुए लोगों को देश प्रेम और तिरंगा के प्रति जागरूक होने की अपील की है।

मंगलवार को तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा रायगढ़ तिरंगे के रंग में रंग गया। रायगढ़ में आयोजित होने वाले यह तिरंगा यात्रा रायगढ़ अपने आप में ही ऐतिहासिक है क्योंकि रायगढ़ ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में इस तरह दूसरी तिरंगा यात्रा शायद ही निकलती हो जिसमें हजारों लोग एक साथ तिरंगा उठाकर चलते हैं। देश के जवान और वीर शहीदों के सम्मान में निकाले गए 150 मीटर लम्बे तिरंगे को कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र शर्मा के साथ लगभग ढाई हजार लोगों ने शहर के गलियों में लहराया। इस अवसर पर शहर के लोगों ने हिंदू ,मुस्लिम, सिख ,इसाई सर्वधर्म समान और एकता का संदेश दिया। सभी समुदाय के लोगों ने लगभग 3 घंटे तिरंगा उठाकर पदयात्रा की है। यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती रश्मि शर्मा, नवनिर्माण संकल्प समिति के कोषाध्यक्ष सी पी देवांगन, सचिव दीपक मंडल सहित सभी समाज के नामचीन लोग शामिल थे जिसमेपत्रकार ,व्यापारी ,राजनेता ,समाजसेवी आदि शामिल थे

व्यापारियों ने लगाई स्टॉल
रायगढ़ शहर को दानदाताओं का शहर यूं ही नहीं कहा जाता। तिरंगा यात्रा रायगढ़ के दौरान शहर के गाड़ी चौक सुभाष चौक स्टेशन चौक तथा नेटवर्क स्कूल में रैली में शामिल हुए छात्र और नागरिकों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाकर चॉकलेट आइसक्रीम कोल्ड ड्रिंक तथा कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया गया इसमें प्रमुख रूप से स्टेशन चौक में रमेश किराना, सुभाष चौक में आलोक ड्रेसस, दिव्यशक्ति क्लब की कविता बेरीवाल एवं टीम , विप्र फाउंडेशन के महामंत्री राजेश शर्मा एवं टीम , गोपाल अग्रवाल और टीम आदि थे

सामाजिक संगठनों ने निभाई सहभागिता
तिरंगा यात्रा को लेकर पूरे शहर में उत्साह का वातावरण था स्वतंत्रता दिवस की पूर्व में ही शहर में देशभक्ति का वातावरण निर्मित हो गया शहर के कई सामाजिक संगठनों ने इस तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई है।

प्रतिष्ठान और घरों से निकले लोग
नटवर स्कूल से शुरू हुए तिरंगा यात्रा को शहर के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान और घरों से निकलकर समर्थन दिया है। यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी लोग अपने घर और प्रतिष्ठानों से बाहर आकर यात्रा को तिरंगा दिखाकर अपना समर्थन दे रहे थे। रायगढ़ शहर में आयोजित इस तिरंगा यात्रा से पूरे शहर में देश प्रेम को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
रायगढ़ के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों में से एक संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने तिरंगा यात्रा के दौरान सत्ती गुड़ी चौक, हंडी चौक, गौरीशंकर मंदिर रोड तथा गांधी प्रतिमा और स्टेशन चौक पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी उनके साथ दर्शक जनप्रतिनिधि और शिक्षक गण भी झूम उठे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read