Homeरायगढ़जन्माष्टमी और झूला उत्सव के दौरान रायगढ़ यातायात पुलिस का रूट चार्ट...

जन्माष्टमी और झूला उत्सव के दौरान रायगढ़ यातायात पुलिस का रूट चार्ट जारी, गाड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग व पार्किंग व्यवस्था

क्रांतिकारी संकेत रायगढ़।
जिला/दीगर जिला क्षेत्रांतर्गत निवासरत गणमान्य नागरिक, आमजन, श्रद्धालु भक्तजनों को सूचित किया जाता है कि जिला इकाई की प्रसिद्धि प्राप्त “जन्माष्टमी पर्व एवं झुला उत्सव” दौरान जिला मुख्यालय के व्यस्तम यातायात को दृष्टिगत रखते हुए यातायात विभाग द्वारा रूट चार्ट तैयार किया जाकर निम्नानुसार मार्ग डायवर्सन व्यवस्था की गई है:-

डायवर्सन पाइट / मार्ग के रूप में कार्य-

  1. रायगढ़ जिला मुख्यालय में दिनांक 14.08.2025 से 18.08.2025 तक यातायात व्यवस्था एकांगी मार्ग के रूप में अमल में लिया जावेगा।
  2. रेल्वे स्टेशन पाइंट नं. 06 से चक्रधरनगर की ओर जाने वाली यातायात पाइंट नं. 08 सुभाष चौक होते हुए पाइंट नं. 09 ग‌द्दी चौक से डायवर्ट होकर बांदनी चौक या सर्किट हाउस के रास्ते चकधनगर की ओर जा सकते है।
  3. चकधनगर नगर से रेल्वे स्टेशन की ओर आने वाली यातायात पाइंट नं. 04 शहीद चौक से सारंगढ़ चौक से मालधक्का रोड होते हुए पाइंट नं. 06 रेल्वे स्टेशन आ सकती है।

पार्किंग स्थल

  1. मिनी स्टेडियम (चक्रधरनगर की ओर से आने वाली वाहनों के लिए)
  2. रामलीला मैदान (केवड़ाबाड़ी की ओर से आने वाली वाहनों के लिए)
  3. नटवर स्कूल (कोतरारोड मार्ग की ओर से आने वाली वाहनों के लिए)
  4. पुराना सारंगढ़ बस स्टैण्ड (सारंगढ़-चंद्रपुर की ओर से आने वाली वाहनों के लिए)
  5. गांधी गंज (शहर के आमजनों के वाहनों के पार्किंग के लिए)

प्रतिबंधित पाइंट (चार पहिया / दो पहिया / आटो वाहन)

  1. ग‌द्दी चौक ।
  2. सुभाष चौक ।
  3. सारंगढ़ चौक।
  4. ओव्हर ब्रीज (गोगाराईस मिल)।
  5. कोष्टापारा तिराहा।
  6. सिल्वर पैलेस तिराहा।

अपील-
जन्माष्टमी पर्व दौरान सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बनाये रखने यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा बनाये गये रूट चार्ट का उपयोग कर यातायात पुलिस रायगढ़ को सहयोग प्रदान करें ।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read