
क्रांतिकारी न्यूज़
रविवार को संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी सांसदों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला का मक़सद पार्टी सांसदों के साथ संसद के कामकाज के अलावा देश के बड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करना था. इस बैठक में सभी सांसदों को एक रिपोर्ट कार्ड भी दिया गया, जिसमें पिछले छह महीने में सोशल मीडिया पर उनके परफॉर्मेंस का लेखा जोखा है. रिपोर्ट कार्ड में फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे चार महत्वपूर्ण सोशल मिडिया प्लेटफार्मों पर सांसदों की गतिविधियों का लेखा जोखा दिया गया है. उनकी गतिविधियों के हिसाब से सांसदों की रैंकिंग भी की गई है. इस बैठक में सभी सांसदों को पिछले 6 साल की उनकी सोशल मीडिया की परफार्मेंस का रिपोर्ट कार्ड दिया गया है. सोशल मीडिया कि इस परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में सभी सांसदों की रैंकिंग डिवाइड की गई थी. रैकिग के लिए तीन कैटेगरी बनाई गई थी. ये कैटेगरी फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए अलग अलग बनाई गई थी. कैटेगरी इस साल जनवरी से लेकर अगस्त सासंदों का सोशल मीडिया पर एक्टिविटी के आधार पर बनाई गई थी.
रविवार को पीएम मोदी ने भी कार्यशाला में बीजेपी सांसदों से संवाद पर जोर देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रियता को बढ़ाने को कहा था. पीएम ने कहा था कि इंस्टाग्राम , फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रियता से वोटरों के साथ ही युवा वोटरों से संवाद भी होता है और जुड़ाव भी बनता है.
उन्होंने कहा कि केवल विकास से चुनाव नहीं जीता सकता. उसके लिए लोगों से संवाद करना और जुड़ना भी बेहद ज़रूरी है. बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला में प्रेजेंटेशन भी दिया.