Homeरायगढ़Gharghoda News : आदिवासी महिला को नहीं मिला त्वरित न्याय, पहुंची पुलिस...

Gharghoda News : आदिवासी महिला को नहीं मिला त्वरित न्याय, पहुंची पुलिस अधीक्षक के पास

घरघोड़ा। बीते दिनों हुए एक आदिवासी महिला के साथ हुए अभद्र गली गलौज व मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित महिला द्वारा प्राथमिक रिपोर्ट घरघोड़ा थाना में दर्ज कराने के बाउजूद आरोपी पर कार्यवाही नहीं होने से छुब्ध होकर सीधे पुलिस कप्तान के पास न्याय माँगने पहुंच गई।

मामला इस प्रकार है कि गत 17 सितंबर को घरघोड़ा के अटल आवास में रहने वाली आदिवासी महिला थाने में दिए अपने रिपोर्ट के अनुसार बताया है कि वहीं के रहने वाले राज उपाध्याय तथा राजेश उपाध्याय के द्वारा अभद्रतापूर्ण गाली देते हुए मारपीट की पीड़ित महिला के अनुसार घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी न्याय नहीं मिला, अंततः महिला न्याय के भरोसा में पुलिस अधीक्षक के शरण मे गई है। उधर इस घटना को लेकर आदिवासी समुदाय में रोष व्याप्त है। सर्व आदिवासी समाज ने पत्र जारी कर पुलिस अधीक्षक को तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read