Homeरायगढ़नगर राजभाषा के विजेता बने डॉ गुलशन खम्हारी...

नगर राजभाषा के विजेता बने डॉ गुलशन खम्हारी…

क्रांतिकारी न्यूज़

रायगढ़ : नगर राजभाषा के तत्वावधान में इस वर्ष आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में रायगढ़ के ओजस्वी कवि डॉ गुलशन खम्हारी प्रद्युम्न ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा काव्य लेखन व‌ काव्य पाठ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा पूरे रायगढ़ को गौरवान्वित किया है ।

विदित हो कि पहली बार रायगढ़ को दो विधाओं में स्थान मिला है, इस बहुआयामी प्रतियोगिता में बैंंकिंग,रेलवे,सारे नवरत्न महारत्न कंपनी व गृह मंत्रालय के अन्य क्षेत्रों से प्रतिभागी शामिल थे ।
क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की 74वीं बैठक तथा राजभाषा पखवाड़ा 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की अध्यक्षता में ज़ोनल सभाकक्ष, तृतीय तल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में संपन्न हुआ । बैठक के प्रारंभ में श्री शिवशंकर लकड़ा, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक – । ने महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक, सभी विभाग प्रमुख, मंडलों/कारखानों से पधारे अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा मुख्य कारखाना प्रबंधक के साथ ही राजभाषा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेता अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वागत किया ।
अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, श्री तरुण प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है तथा इससे संबंधित सभी नीतियों एवं नियमों का पूर्ण अनुपालन करना हमारा संवैधानिक दायित्व है । इसके लिए यह आवश्यक है कि इस रेलवे के सभी कार्मिक अपने कार्यालयीन कामकाज हिंदी भाषा में ही करने का संकल्प लें । उन्होंने राजभाषा पखवाड़ा 2025 के दौरान जोनल रेलवे तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी बधाई दी ।
इंद्रजीत सिंह कुर्राम सहित कैरिज एवं वैगन विभाग के समस्त कर्मचारियों ने गुलशन जी को बधाई दी है,एवं साहित्यिक अंचल में हर्ष व्याप्त है ।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read