Homeराष्ट्रीयऑस्ट्रेलिया दौरा : रोहित शर्मा लगा सकते हैं 5 बड़े रिकार्डों का...

ऑस्ट्रेलिया दौरा : रोहित शर्मा लगा सकते हैं 5 बड़े रिकार्डों का पंजा…पढ़िए पूरी खबर…

क्रांतिकारी न्यूज़

क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का जलवा दिखेगा. वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतने के बाद मैदान पर उतरेंगे. आइए जानते हैं इस सीरीज में वो कौनसे 4 बड़े और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा जब भी मैदान पर उतरते हैं तो नजारा अलग होता है. उन्हें लाखों फैंस देखने को बेताब रहते हैं. हिटमैन जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे, तो उनके हाथ में सिर्फ बल्ला नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड्स को तोड़ने का मौका भी होगा. भले ही इस वनडे सीरीज में वे कप्तान के रूप में नहीं खेल रहे हों, लेकिन बतौर सलामी बल्लेबाज वो धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अगर उनका बल्ला चला, तो एक या दो नहीं बल्कि पांच बड़े रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में यह बड़े कमाल कर सकते हैं रोहित शर्मा

1- 500 इंटरनेशनल मैच पूरे कर सकते हैं रोहित

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 500 इंटरनेशनल मैच पूरे करेंगे. जैसे ही वो पहला वनडे खेलेंगे, वे 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के नाम रही है. क्रिकेट में दो दशक का सफर तय करने वाले रोहित अब दिग्गजों की इस खास सूची में शामिल होने जा रहे हैं.

2 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हजार रन का रिकॉर्ड की दहलीज पर रोहित

रोहित शर्मा के नाम पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई शानदार पारियां दर्ज हैं. अब वे एक और ऐतिहासिक मुकाम छूने से सिर्फ 10 रन दूर हैं. जैसे ही वे 10 रन पूरे करेंगे, वैसे ही वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबलों में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक कोई और बल्लेबाज यह कमाल नहीं कर पाया है.

3 – इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने से 1 कदम दूर हैं रोहित

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले से ही 49 शतक लगा चुके हैं. अगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और सेंचुरी जड़ दी, तो वे इस फॉर्मेट में 50 शतक पूरे करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे. यह आंकड़ा उन्हें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की लीग में खड़ा कर देगा.

4 – फील्डर के तौर पर कैचों का शतक पूरे कर सकते हैं रोहित

रोहित शर्मा सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, एक शानदार फील्डर भी हैं. अगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3 कैच लपक लिए तो वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 कैच पूरे करने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. फील्डिंग में उनकी चुस्ती अक्सर टीम इंडिया के लिए गेम-चेंजर साबित होती है.

    5 – वनडे क्रिकेट में सिक्सर किंग का ताज

    हिटमैन और छक्कों का रिश्ता पुराना है. वनडे क्रिकेट में अब तक उन्होंने 344 छक्के जड़े हैं. अगर इस सीरीज़ में उन्होंने 8 छक्के और लगा दिए, तो वे शाहिद अफरीदी (351 छक्के) को पीछे छोड़कर वनडे के सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही वे क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े “सिक्सर किंग” कहलाएंगे.

        Mentor Ramchandra (Youtube)

        Mentor Ramchandra (Youtube)

        spot_imgspot_img

        Must Read