Homeरायगढ़आब्जर्वर सीताराम लांबा का शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मंत्रणा पूरी,...

आब्जर्वर सीताराम लांबा का शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मंत्रणा पूरी, आज से ग्रामीण क्षेत्र का दौरा…

6 नामों का तैयार होगा पैनल, अंतिम मुहर दिल्ली में, नवंबर में होगी घोषणा

क्रांतिकारी न्यूज
रायगढ़ में शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चल रही गहमागहमी अब अंतिम चरण में पहुँच गई है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भेजे गए आब्जर्वर सीताराम लांबा, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बस्तर विधायक सफी अहमद द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसके बाद संभावित उम्मीदवारों का एक पैनल तैयार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस अहम पद के लिए जिन नेताओं के नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, उनमें अरुण, शाखा, संजय, राकेश, प्रदीप, और संतोष राय हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इन सभी नेताओं को अंतिम 6 नामों के पैनल में शामिल किया जा सकता है।

लगभग हफ्ते भर से एआईसीसी ऑब्जर्वर सीताराम लांबा शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए रायगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के सभी ब्लॉक मंडल और सेक्टर में बैठक कर कार्यकर्ताओं की टोह ले चुके हैं। अब ऑब्जर्वर लांबा रायगढ़ जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त नाम की तलाश में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉकों में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे। उनके इस दौरा कार्यक्रम के दौरान वे पुसौर खरसिया, तमनार ,घरघोड़ा, धर्मजयगढ़, कापू, लैलूंगा में ब्लॉक मंडल और सेक्टर कमेटी की बैठक लेंगे।
मजबूत दावेदारों की सूचि
रायशुमारी के दौरान कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने अपनी-अपनी राय पर्यवेक्षकों के सामने रखी। सूत्रों के मुताबिक, इन नामों में से किसी एक को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलनी लगभग तय है:
अरुण गुप्ता : पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता के सुपुत्र हैं रायगढ़ के राजनीति में पिछले विधानसभा से पूर्व सक्रिय हुए हैं पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ काम करने का राजनीतिक अनुभव है।
शाखा यादव : वर्तमान में शहर कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री हैं इनका राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ युवक कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, जिला कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवा दे रहे हैं। इन्हें शहर के एक अच्छे जनप्रतिनिधि के रूप में भी जाना जाता है। शाखा वार्ड पार्षद भी रहे है वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी भी उसी वार्ड से पार्षद हैं।
संजय देवांगन : प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता हैं शहर कांग्रेस के संगठन में काम करने का लंबा तजुर्बा है संजय वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद भी रहे हैं कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनकर काम करने का अनुभव है।
राकेश पांडेय: राकेश वर्तमान में युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं ,राकेश एनएसयूआई युवा कांग्रेस के राजनीति में मजबूत पकड़ रखते हैं संगठन में काम करने का अच्छा खासा तजुर्बा है युवाओं में काफी लोकप्रिय भी हैं।
प्रदीप मिश्रा : वर्तमान में पीसीसी मेंबर हैं शहर और ग्रामीण क्षेत्र के राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं इसके अलावा छात्र एवं युवा कांग्रेस के राजनीति में भी इनका अच्छा खासा दखल है
संतोष राय: शहर के वरिष्ठ कांग्रेसियों में इनका नाम शुमार है संगठन के कई पदों पर रहे हैं और पार्टी के द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है शहर और ग्रामीण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं संगठन चलाने का अनुभव भी है।
अंतिम फैसला दिल्ली से
पैनल में शामिल किए गए नामों पर अंतिम मुहर कांग्रेस हाईकमान द्वारा लगाई जाएगी। पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट जल्द ही दिल्ली भेजी जाएगी। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी मिलते ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नए अध्यक्ष का चयन आगामी चुनाव/संगठनात्मक कार्य को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा ताकि संगठन को और मजबूत बनाया जा सके। फिलहाल सभी की निगाहें दिल्ली पर टिकी हैं कि हाईकमान किस नाम पर अपनी सहमति देता है। जिला अध्यक्ष का पद किसी भी जिले में पार्टी की गतिविधियों और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए, पार्टी नेतृत्व एक ऐसे नाम पर मुहर लगाना चाहेगा जो सभी गुटों को साध सके और संगठन को मजबूती दे सके।
युवा चेहरों को भी मिल सकता है तवज्जो
इस प्रतिष्ठित पद के लिए कई वरिष्ठ और सक्रिय नेता अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार संदीप अग्रवाल , नारायण घोरे, आशीष शर्मा, सत्यनारायण शर्मा और आशीष जायसवाल की दावेदारी को इस दौड़ में मजबूत मानी जा रही है। जिसके मद्देनजर सभी दावेदारों ने पिछले कुछ दिनों में अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है और शीर्ष नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। राजनीति में कुछ भी संभव है पार्टी अपने संगठन सृजन अभियान के तहत किस फार्मूले में काम कर रही है उसके तहत जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए युवा चेहरों को भी तबज्जों दिया जा सकता है । अंतिम छह नाम के पैनल में इनमें से भी किसी नाम को शामिल कर लिया जाए तो हैरत नहीं होनी चाहिए।
प्रमुख दावेदारों की स्थिति
संदीप अग्रवाल : जिला कांग्रेस शहर के सक्रिय कार्यकर्ता हैं संदीप युवा कांग्रेस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं इसके अलावा संदीप का स्लम क्षेत्र में मजबूत पकड़ है कई वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ता चाहते हैं की संदीप को जिला कांग्रेस की कमान सौंपी जाए।
नारायण घोरे : को संगठन में लंबे समय तक काम करने का अनुभव है और माना जा रहा है कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं में उनकी अच्छी पकड़ है। अगर जिला अध्यक्ष पद को लेकर कोई जातिगत समीकरण बैठता है तो इन्हें भी मौका मिल सकता है।

आशीष शर्मा : अपनी युवा ऊर्जा और मुखरता के लिए जाने जाते हैं। उनकी दावेदारी को संगठन में बदलाव और नई दिशा देने की मांग करने वाले एक वर्ग का समर्थन मिल रहा है। आशीष की छवि एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में है।

सत्यनारायण शर्मा: को युवा नेता और अनुभवी राजनीतिज्ञ के तौर पर देखा जा रहा है। उनकी दावेदारी से संतुलन और अनुभव को प्राथमिकता देने वाले नेता सहमत हैं।

आशीष जायसवाल : भी सक्रिय रूप से संगठन के विभिन्न कार्यों में शामिल रहते हैं। और उनके समर्थक उन्हें एक प्रभावी नेतृत्वकर्ता के रूप में देखते हैं। वर्तमान में आशीष युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read