Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ : बड़ा रेल हादसा टला, अवैध रिपेयरिंग कार्य कर रहे 9...

छत्तीसगढ़ : बड़ा रेल हादसा टला, अवैध रिपेयरिंग कार्य कर रहे 9 मजदूर गिरफ्तार…

क्रांतिकारी न्यूज़

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के आगे हर्री और वेंकटनगर स्टेशनों के बीच बिना किसी आधिकारिक आदेश के ट्रैक रिपेयरिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22867) ट्रैक पर पहुंच गई. ट्रेन के इंजन ने रिपेयरिंग के लिए लगे जैक से टक्कर मार दी, लेकिन अच्छी बात से रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इस घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के अनुसार अप लाइन के किलोमीटर नंबर 828/11-13 के बीच यह अवैध रिपेयरिंग कार्य रेलवे कर्मचारी जवाहर लाल (मेट के पद पर तैनात) की देखरेख में हो रहा था. जवाहर लाल ने अपने साथ 9 मजदूरों को लगाया था, लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए कोई कार्यादेश जारी नहीं किया गया था. हमसफर एक्सप्रेस के लोको पायलट ने आनन-फानन में ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, जिससे गंभीर दुर्घटना टल गई. ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों की जान पर बन आई थी.

 घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की. जवाहर लाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वहीं, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) पेंड्रारोड ने 9 मजदूरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया.

जांच में पता चला कि यह कार्य पूरी तरह अनधिकृत था, जो रेलवे सुरक्षा के लिए गंभीर उल्लंघन है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की गहन जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read