
क्रान्तिकारी न्यूज़ रायगढ़,
10 अक्टूबर 2025/ समाज कल्याण विभाग द्वारा हर वर्ष 3 दिसंबर को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। यह पुरस्कार दिव्यांगजनों के सामाजिक समावेशन और उन्हें अधिकार आधारित प्रोत्साहन के उद्देश्य से दिया जाता है, जिससे समाज में दिव्यांगजनों की भागीदारी और योगदान को सम्मानित किया जा सके। जिला अंतर्गत उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं, नियोक्ताओं के अतिरिक्त सर्वोत्तम जिला संवर्ग में आवेदन प्राप्त किया जाना है। जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा के साथ प्रत्येक संवर्ग की उत्कृष्ट प्रविष्टियां योग्य व्यक्ति, संस्था, नियोक्ता एवं जिला को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने का प्रावधान है। आवेदक 15 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण जिला रायगढ़ में प्रस्तुत किया जा सकता है। नियत तिथि पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।





