
क्रांतिकारी न्यूज़ रायगढ़.
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन रायगढ़ के जिला अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ के जिला संरक्षक शेख कलीमुल्लाह ने मोदी की गारंटी को कहीं खुशी कहीं मायूसी देने वाला गारंटी कहा है. विधानसभा चुनाव 2023 में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी के तहत चुनाव लड़ा और सरकार बनाने में कामयाब हुआ. मोदी की गारंटी में कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान महंगाई भत्ते देने की गारंटी दी गई. छत्तीसगढ़ के सुशासन वाले विष्णु देव सरकार ने यह गारंटी पूरी नहीं की है.

राज्य के पेंशनरों को जनवरी 2025 से 2% तथा जुलाई 2025 से 3% महंगाई भत्ता लंबित है. गारंटी अनुसार 5% महंगाई भत्ता लंबित है.वहीं राज्य के कर्मचारियों को जुलाई 2025 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता लंबित है. दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी महंगाई भत्ता की घोषणा नहीं होने से छत्तीसगढ़ के कर्मचारी एवं पेंशनरों में मायूसी है. वहीं सहोदर राज्य मध्य प्रदेश में मोदी की गारंटी को क्रियान्वन करते हुए मध्य प्रदेश राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया गया है. राज्य के पेंशनरों को 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. मोदी की गारंटी के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश अग्रणी है. मध्य प्रदेश मेंदीपावली जैसे पर्व पर कर्मचारी तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा पेंशनर दो प्रतिशत महंगाई भत्ता पाकर खुश है. इसीलिए मोदी की गारंटी को कहीं खुशी कहीं मायूसी देने वाला गारंटी कहा जा रहा है. छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह,सचिव आर एन साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु यादव उपाध्यक्ष के. के. स्वर्णकार, रवि गुप्ता,पी सी साहू, यू आर पटेल कोषाध्यक्ष श्रीमती शारदा मिश्रा तथा साथी.एस. एल भगत साथी नीलमणि पाणिग्रही, साथी गोकुल पटेल साथी विनय मोहन ठेठवार,साथी अमृतलाल हिमधर, साथी गणेश मिश्रा साथी श्रीकांत पाण्डेय साथी विद्याधर प्रधान साथी निराकार चौहान, हरिशंकर साव आदि जिला पदाधिकारीयो ने विष्णु देव सरकार से मोदी की गारंटी को लागू करते हुए राज्य के पेंशनरों एवं कर्मचारियों के लंबित मंहगाई भत्ता की घोषणा कर राज्य के मायूस पेंशनर्स एवं कर्मचारियों को दीपावली की सौगात देने की मांग की है.





