
क्रांतिकारी न्यूज़
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रिश्ते एक बार फिर बेहद तनावपूर्ण दौर में पहुंच गए हैं। पाकिस्तान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। इस हमले में कुल आठ लोगों की मौत हुई, जबकि सात अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मारे गए तीनों क्रिकेटर – कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेलकर घर लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई।
बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान में होने वाली आगामी टी20 ट्राई सीरीज से खुद को बाहर कर लिया है। यह सीरीज नवंबर में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेली जानी थी। वहीं इस पूरे मसले पर अफगानिस्तानी टीम के सबसे बड़े क्रिकेटर राशिद खान का रिएक्शन आया है। उन्होंने पाकिस्तान की इस हरकत को अमानवीय करार दिया है।

राशिद खान ने जताया गुस्सा, कहा – “मानवता पर हमला है यह”
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। यह एक ऐसी त्रासदी है, जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो एक दिन अपने देश का नाम रोशन करने का सपना देख रहे थे।”
राशिद खान ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि, “नागरिकों और खेल से जुड़े लोगों को निशाना बनाना पूरी तरह अनैतिक और बर्बरता है। यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो निर्णय लिया है, वह सही और आवश्यक है। हमारी राष्ट्रीय गरिमा और हमारे लोगों की सुरक्षा सबसे पहले आनी चाहिए।”
फजलहक फारुकी ने जताया शोक, बोले – “यह अपराध है, सम्मान नहीं”
तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इन अत्याचारियों द्वारा निर्दोष नागरिकों और हमारे घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों का नरसंहार एक जघन्य अपराध है। अल्लाह अपराधियों को अपमानित करे और उन्हें अपने प्रकोप का भागी बनाए। खिलाड़ियों और नागरिकों की हत्या किसी सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि सबसे बड़ा अपमान है।”
गुलबदीन नईब बोले – “हमारा जज्बा नहीं टूटेगा”
पूर्व कप्तान गुलबदीन नईब ने भी पाकिस्तानी हमले की निंदा की। उन्होंने लिखा, “हम पक्तिका के उरगुन में हुए कायरतापूर्ण सैन्य हमले से बेहद दुखी हैं। इसमें निर्दोष नागरिकों और हमारे साथी क्रिकेटरों की शहादत हुई है। यह अफगानिस्तान के गौरव और स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, लेकिन यह हमारे देश के जज्बे को कभी नहीं तोड़ पाएगा।”
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला
हमले के तुरंत बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज से नाम वापस लेने की आधिकारिक घोषणा की। बोर्ड ने कहा कि, “यह हमला हमारे एथलीटों और पूरे क्रिकेट परिवार के लिए एक गहरा आघात है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और एकजुटता व्यक्त करते हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट अपने खिलाड़ियों और नागरिकों के सम्मान से समझौता नहीं करेगा।”
अब ट्राई सीरीज पर मंडराया संकट
पाकिस्तान की मेजबानी में नवंबर में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबले होने थे। अफगानिस्तान का पहला मैच 17 नवंबर को पाकिस्तान से होना था, 19 नवंबर को श्रीलंका से, 23 नवंबर को दोबारा पाकिस्तान से और 25 नवंबर को फिर श्रीलंका से मैच शेड्यूल था।
लेकिन अफगानिस्तान के हटने से अब यह सीरीज अधर में लटक गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिलहाल श्रीलंका से बातचीत कर रहा है कि क्या यह सीरीज किसी वैकल्पिक टीम के साथ संभव हो सकती है, लेकिन माहौल को देखते हुए इसकी संभावना बेहद कम दिखाई दे रही है।
बढ़ता तनाव और बिगड़ते हालात
विश्लेषकों का कहना है कि यह हमला सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान संबंधों में गहराई से दरार डालने वाला मोड़ साबित हो सकता है। दोनों देशों के बीच सीमावर्ती इलाकों में पिछले कुछ महीनों से तनाव बढ़ा हुआ था। अब खेल के मैदान तक यह विवाद पहुंच गया है, जिससे दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर लंबी अवधि का असर पड़ सकता है।





