Homeछत्तीसगढ़जिला अध्यक्ष नेगी के मार्गदर्शन में पीसीसी चीफ बैज को सौंपे गए...

जिला अध्यक्ष नेगी के मार्गदर्शन में पीसीसी चीफ बैज को सौंपे गए 28,000 फार्म…वोट चोर गद्दी छोड़ आभियान के तहत जिले में चलाया गया था कार्यक्रम….

क्रांतिकारी संकेत

रायगढ़ में शुरू हुए “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। 2 नवंबर रविवार को प्रवक्ता दीपक मंडल ने अभियान से एकत्रित 28 हजार हस्ताक्षर फार्म पीसीसी चीफ बैज को औपचारिक रूप से सौंपा है। अभियान की प्रगति और प्रबंधन में वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण के अध्यक्ष नगेंद्र नेगी का मार्गदर्शन अहम रहा। उनके मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ,खरसिया, लैलूंगा, रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक रूप से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

इस सम्बन्ध में रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रवक्ता दीपक मंडल ने कहा कि रिकॉर्ड स्तर पर हुए हस्ताक्षर इस बात का संकेत हैं कि जनता में भारी नाराजगी है और अब बदलाव की लहर स्पष्ट दिखने लगी है। जनता का गुस्सा कागज़ पर नहीं, बदलाव की लहर बन चुका है।

16 सितम्बर को रायगढ़ से हुई थी शुरुआत

“वोट चोर गद्दी छोड़” आंदोलन की शुरुआत 16 सितम्बर को रायगढ़ शहर से हुई थी। कुछ ही दिनों में यह अभियान प्रदेश के सभी जिलों तक फैल गया और हजारों लोग हस्ताक्षर के माध्यम से इससे जुड़े।

व्यापक जनसमर्थन, हर जिले में हुआ हस्ताक्षर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर हस्ताक्षर किए।
अभियान की टीम ने गांव-गांव और वार्ड-वार्ड जाकर लोगों को जोड़ा, जिसके परिणामस्वरूप रिकॉर्ड संख्या में फार्म जमा हुए।

हस्ताक्षर फार्म आज दिल्ली के लिए रवाना

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में सभी एकत्रित फार्मों को आज विधिवत पैक कर दिल्ली भेज दिया जायेगा।, जहाँ उच्च नेतृत्व के समक्ष इन्हें प्रस्तुत किया जाएगा। इससे आगामी राजनीतिक रणनीति और अभियान की दिशा तय होने की संभावना है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read