
क्रान्तिकारी न्यूज़ रायगढ़।
सतनामी समाज के आराध्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर आज रायगढ़ में भव्य रैली एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह कार्यक्रम रामलीला मैदान से प्रारंभ होगा, जिसमें सतनामी समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता और अनुयायी उत्साहपूर्वक शामिल होंगे।शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए गुजरेगी, जहां बाबा घासीदास जी के विचारों और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

रैली के दौरान “सतनाम” के जयघोष, पारंपरिक वेशभूषा और धार्मिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन सामाजिक समरसता, समानता और सत्य के मार्ग पर चलने के बाबा घासीदास जी के संदेश को आगे बढ़ाने का प्रतीक है। कार्यक्रम को लेकर समाजजनों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।





