Homeरायगढ़शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में हुआ न्यौता भोज

शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में हुआ न्यौता भोज

रायगढ़। शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में श्री अनिल कुमार यादव सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति शासकीय माध्यमिक विद्यालय केवड़ाबाड़ी द्वारा अपने  जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अपने पुरानी शाला शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी के विद्यार्थियों को न्यौता भोज दिया। सभी बच्चे न्यौता भोज में समोसा और जलेबी पाकर अत्यंत हर्षित हुए। शालेय परिवार द्वारा शासन की अभिनव पहल अंतर्गत अनिल कुमार यादव द्वारा बच्चों को दिए गए न्यौता भोज की सराहना की।

इससे पूर्व डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ द्वारा श्री अनिल कुमार यादव सर के कृतित्व बारे में बच्चों और स्टाफ को अवगत कराते हुए उनको पुष्प गुच्छ (बुके) भेंट कर आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाइयां संप्रेषित की। पूरा वातावरण उल्लासमय हो गया।

अनिल कुमार यादव ने सभी को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया और डॉ.मनीषा त्रिपाठी द्वारा उनके द्वारा किए गए पहले एवं अपने शाला के विकास हेतु किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत होने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के समस्त स्टाफ एवं श्री इतवार सिंह उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read