
केलो बिहार गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित का चुनाव संपन्न
क्रांतिकारी न्यूज़
रायगढ़ : केलो बिहार गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित के संचालक पद के लिए हुए चुनाव में समाजसेवी श्रीमती अनीता नायक को सदस्यों के सर्वसम्मति से समर्थन प्राप्त हुआ। किसी भी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के नामांकन नहीं होने के कारण अनीता नायक निर्विरोध संचालक सदस्य निर्वाचित घोषित की गईं। चुनाव में उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें पदभार ग्रहण पर शुभकामनाएँ दीं तथा उज्जवल कार्यकाल की कामना की।

चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अनीता नायक पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व और सक्रियता से समिति के कार्यों में गति आएगी तथा सदस्यों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। अनीता नायक अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग से आती हैं और लंबे समय से सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यों में सक्रिय रही हैं। उनकी निर्विरोध जीत को महिलाओं के नेतृत्व सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। श्रीमती अनीता नायक समाजसेवी भाजपा नेता मनोरंजन नायक की धर्मपत्नी हैं।
अनीता नायक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि —
“मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाते हुए समिति के प्रत्येक सदस्य के हित और विकास के लिए कार्य करूंगी।”





