
क्रांतिकारी संकेत
बस्तर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर डिवीजन पामेड़ बासागुड़ा उसूर एरिया में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गये। मृतकों में पांच महिला नक्सली शामिल है। जवानों ने सर्चिंग के दौरान मौके से रायफल, राकेट लाॅचंर समेत भारी मात्रा में माओवादियों की अन्य सामग्री बरामद की है।
दरअसल, नक्सल विरोधी सर्च अभियान में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना पामेड़/उसूर/बासागुड़ा/ के सरहदी क्षेत्रों के तुमरेल, सिगमपल्ली , पुजारीकांकेर, मलेमपेंटा के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना मिली थी। इस सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ ,कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एंव केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।
अभियान के दौरान 16 जनवरी की सुबह 9 बजे साउथ बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के PLGA BN, CRC कंपनी के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसके बाद रूक-रूक कर फायरिंग चलती रही। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 5 महिला माओवादी समेत 12 हार्डकोर माओवादियों का शव हथियार, सामग्री सहित बरामद हुआ। मुठभेड़ में PLGA BN No 1, CRC Coy एवं अन्य माओवादी मारे गये है, जिसकी शिनाख्तगी की कार्रवाई की जा रही है।