
सीएम के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जीवर्धन और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने किया जनता से किया अपील
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में रायगढ़ नगर निगम के महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी जनसंपर्क में पूरी ताकत लगा रहे हैं। रायगढ़ में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रोड शो हुआ। जिसमें वित्तमंत्री ओपी चौधरी, भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान, जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान, और रायगढ़ भाजपा के सभी कार्यकर्ता जन और पार्षद पद के प्रत्याशी मौजूद रहे। भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रोड शो बुधवार की दोपहर 1:30 बजे शुरू होना था मगर वे 2 घंटे लेट पहुंचे जिस कारण रोड शो दोपहर 3:30 बजे प्रारंभ हुआ रोड शो सक्तिगुड़ी चौक से शुरू होकर घड़ी चौक, हंडी चौक, सिटी कोतवाली, हटरी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक, नगर निगम रोड, रामनिवास टॉकीज चौक, गोपी टॉकीज रोड से होते हुए शहीद चौक में समाप्त हुआ।

शहीद चौक से मुख्यमंत्री साय एवं ओपी चौधरी का काफिला शनि मंदिर मार्ग से होते हुए मिनीमाता चौक पहुंचा जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फलों से तौलकर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के घर पहुंच कर उनके यहां चाय पी। तत्पश्चात उन्होंने रायगढ़ के रोड शो के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि आज से नगरी निकाय चुनाव प्रचार का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। जिसकी शुरुआत हमने ऊर्जा नगरी कोरबा से की है एवं उसके बाद यहां रायगढ़ पहुंचे हैं। रायगढ़ मेरा पुराना क्षेत्र है यहां की जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर 20 सालों तक सांसद बनाया है। मैं जब जब रायगढ़ आता हूं यहां का प्यार आशीर्वाद देखकर भावुक हो जाता हूं।
रोड शो में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 48 वार्ड के पार्षद और महापौर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस दौरान रोड शो वार्ड नंबर 14, 15, 16 से शुरू होकर वार्ड नंबर 17 से गुजरते हुए वार्ड नंबर 19 और 20 में खत्म हुआ। इस दौरान सभी चौक चौराहा में भारी व्यवस्था के साथ मुख्यमंत्री रायगढ़ वासियों ने स्वागत किया