
क्रांतिकारी संकेत
दंतेवाड़ा। मुठभेड़ में मिल रही विफलताओं से माओवादियों में बौखलाहट है, इसलिए जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सली लगातार आईईडी (Improvised Explosive Device) प्लांट कर रहे हैं, आज पुरंगेल के जंगल में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। इसकी पुष्टि बस्तर रेंज आईजी पी सुंदरराज ने की है, घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, संयुक्त टीम के साथ हीसीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान सोमवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे. किरंदुल थाना क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल गांव के जंगलों में नक्सलियों ने आज आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. साथ ही दो और जवानों को मामूली चोट आई हैं. घायल जवान प्रमोद कुमार का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।