Homeछत्तीसगढ़सीमेंट फैक्‍ट्री की गैस से 38 स्कूली बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत..!...

सीमेंट फैक्‍ट्री की गैस से 38 स्कूली बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत..! फिर धरना प्रदर्शन

क्रांतिकारी संकेत
बलौदाबाजार।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम खपराडीह स्कूल में बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई, एक-एक कर बच्चों को उल्टी होने लगी और कुछ छात्र बेहोश हो गए। स्कूल प्रशासन ने तत्काल विद्यार्थियों के पालकों को सूचना दी और बच्चों को जिला अस्पताल और भाटापारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बच्चों ने तबीयत बिगड़ने का कारण सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली बदबूदार गैस को बताया है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

वहीं सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी तत्काल बच्चों का हालचाल जानने सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चों की स्थिति जाना और चिकित्सा अधिकारी को उचित ईलाज करने के निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों की सीमेंट संयंत्र को लेकर शिकायत पर भी संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं, फिलहाल घटना के असली कारण का पता नहीं चल सका है।

क्षेत्र को किया गया सील : कलेक्टर दीपक सोनी
कलेक्‍टर दीपक सोनी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. ग्रामीणों व स्कूल बच्चों ने पूछताछ में सीमेंट संयंत्र से निकलने वाली गैस की बदबू बताया है, जिसकी जांच करवाई जा रही है, क्षेत्र को सील किया गया है. इसके अलावा पर्यावरण विभाग सहित उघोग विभाग की टीम को जांच हेतु निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल बच्चों की पढाई डिस्टर्ब न हो इसको देखते हुए दुसरे स्कूल में शिफ्ट किया जायेगा।

आपको बता दें कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लगभग आठ से दस सीमेंट संयंत्र है, जिनके फायर रिसोर्स (स्नक्र) निकलने वाली गैसे बेहद बदबूदार होती है. ऐसी शिकायत लगभग सीमेंट संयंत्र से लगे सभी गांव की है. जनसुनवाई में भी मामला प्रमुखता से उठा है, पर प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया.

वहीं स्कूली बच्चों के साथ हुई इस घटना के बाद श्री सीमेंट संयत्र में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. युनिट हेड को बुलाने और प्रदुषण पूर्णतः बंद करने की कर रहे मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है. मौके पर डिप्टी कलेक्टर सहित पुलिस के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read