
क्रांतिकारी संकेत
एक सिक्योरिटी गार्ड ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया, साइबर ठगों ने उसे मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने का आरोप लगाकर डराया, उसके खिलाफ केस दर्ज होने का झांसा दिया. जिसके बाद उसे डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर किस्तों में लगभग साढ़े 4 लाख रुपए वसूल लिए।
मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार सकरी निवासी दिलीप तिवारी निजी संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड है उसके मोबाइल पर कुछ समय पहले अनजान नंबर से कॉल आया. कॉलर ने स्वयं को केंद्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बताते हुए गार्ड पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाया. कहा कि उसके खिलाफ केस दर्ज है, उसे डिजिटल अरेस्ट किया जा सकता है. उसकी बातों को सुनकर दिलीप डर गया. जिसका फायदा उठाकर जालसाजों ने उससे रुपए की डिमांड की। गार्ड ने किस्तों में जालसाजों के बताए खाते में करीब साढ़े 4 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी साइबर ठग उससे और रुपए देने का दबाव बनाते रहे.
परिजनों के कहने पर पहुंचा थाना
रिश्तेदारों ने उसे साइबर ठगों को पैसे देने के बजाय पुलिस से शिकायत करने की बात कही. उनके कहने पर सिक्योरिटी गार्ड थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सकरी थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. वहीं, गार्ड के खाते से ट्रांसफर हुए ढाई लाख रुपए को होल्ड कराया गया है. अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।