Homeछत्तीसगढ़शराब लेने गया दोस्त, दूसरे दोस्त ने अकेले ही खा ली बिरयानी,...

शराब लेने गया दोस्त, दूसरे दोस्त ने अकेले ही खा ली बिरयानी, और फिर दोस्त ने ही दी दर्दनाक मौत

अंबिकापुर। दोस्त के अकेले बिरयानी खाने पर दोस्त को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने ही दोस्त को दर्दनाक मौत दे दी. पूरा मामला अंबिकापुर के नवागढ़ इलाके का है. घायल जगदेव सारथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रायपुर में इलाज के दौरान अगस्त में जगदेव की मौत हो गई, तब मामला सामने आया. पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी संजय उर्फ अमरेश एक्का (35) के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे तलाश रही थी. आरोपी मूलत: बतौली थाना क्षेत्र के बिरमकेला का है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया. उसने मारपीट कर हत्या करने की बात स्वीकार की।
जानकारी के मुताबिक जगदेव सारथी व आरोपी नवागढ़ इलाके में किराए के कमरे में रहकर पल्लेदारी करते थे. 10 अगस्त की रात काम से लौटने के बाद दोनों बिरयानी लेकर आए थे. अमरेश शराब लेने गया, इधर जगदेव ने पूरी बिरयानी अकेले खा ली. अमरेश लौटा तो बिरयानी खत्म देख नाराज होकर जगदेव को पीटा. घायल जगदेव की रायपुर में इलाज के दौरान 16 अगस्त को उसकी मौत हो गई. अमरेश को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read