Homeछत्तीसगढ़शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका को भगा ले जाकर दैहिक शोषण,...

शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका को भगा ले जाकर दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

क्रांतिकारी संवाददाता
जांजगीर-चांपा।
शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2),87,64(1) BNS 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

पुलिस के अनुसार नाबालिक बालिका को 06 जनवरी 2025 को कोई अज्ञात व्यक्ति् द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

नाबालिक पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान आरोपी राजा लहरे उर्फ मझला उम्र 21 वर्ष निवासी देवरी थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि अपहृता को शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दैहिक शोषण करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 23 जनवरी2025 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, प्र.आर.शरीफुददीन, म.आर.अंजना लकडा का योगदान रहा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read