
क्रन्तिकारी न्यूज़ रायगढ़ / केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की शाम को दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनका यह दौरा धार्मिक, सांस्कृतिक और सुरक्षा समीक्षा से जुड़े कार्यक्रमों पर केंद्रित होगा। वे तीन दिवसीय पंडुम महोत्सव समापन कार्यक्रम बस्तर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इसको लेकर उनका दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है।

पहले दिन का कार्यक्रम
शुक्रवार रात 9:30 बजे: रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
मेफेयर होटल में ठहरेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
दूसरे दिन की व्यस्त दिनचर्या
सुबह 10:45 बजे: रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए प्रस्थान।
11:35 बजे: जगदलपुर पहुंचकर सीधे दंतेवाड़ा रवाना होंगे।