Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल हुए विधायक, कांग्रेस को समर्थन...

कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल हुए विधायक, कांग्रेस को समर्थन देने की अपील

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
मंगलवार 28 जनवरी को धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने भाजपा को झूठों की सरकार बताते हुए कहा की भाजपा से 1 साल के कार्यकाल से सब परेशान है। पूरे प्रदेश में जन समस्या विकराल रूप रूप ले चुकी है किसानों को समय पर धान का पैसा नहीं मिल पा रहा है खाद बीज की उपलब्धता नहीं है साई सरकार के इस 1 साल के कार्यकाल की व्यवस्था से हर कोई परेशान है यही कारण है कि भाजपा नगर निकायों में समय पर चुनाव नहीं कराया कर पाई।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

लालजीत सिंह रतिया ने बताया कि कांग्रेस ने इस बार युवा और जुझारू व्यक्ति राजीव अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसका लाभ नगर वासियों को मिलेगा कांग्रेस के सभी प्रत्याशी को सभी जाति धर्म और वर्ग का समर्थन है इस बार धरमजयगढ़ में कांग्रेस की नगर सरकार होगी विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष की डबल सरकार नगर विकास एक नए आयाम तक ले जाएगा हमने लगातार शहर के विकास के लिए काम किया है सभी जातिवाद समुदाय के लिए विकास कार्यों की सौगात दी है। प्रतिनिधि का काम जन सेवा है और लगातार हम जन हित में धरमजयगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं। इसीलिए लगातार धरमजयगढ़ की जनता कांग्रेस का आशीर्वाद देती है। इस बार भी नगर पंचायत चुनाव में क्षेत्र की जनता कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद देगी। मैं जनता से अपील करता हूं कि अपने वार्ड तथा नगर पंचायत के विकास के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को अपना समर्थन दे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read