
बरसाती पानी के बहाव में समा रहे राहगीर, नाले का ढक्कन खोल दिये जाने से हो रहा हादसा
क्रांतिकारी संकेत न्यूज रायगढ़। मालधक्का रोड और बाजीराव महरापारा को जोड़ने वाली गंधरी पुलिया याने रेल्वे अंडरब्रिज में आने-जाने वालों को जान हथेली पर लेकर जाना पड़ रहा हैं, कुछ ही दिनों में यहां कई हादसे हो गये हैं.. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मालधक्का गंधरी पुलिया में बाईक सवार अपने बाईक के साथ नाले में समाते-समाते बाल- बाल बचा है ऐसे ही एक ऑटो भी अंडरब्रिज में भरे पानी में फंस गया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.. देखिये वीडियो