
क्रांतिकारी संकेत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की मैराथन बैठकें शुरू हो गई है. आज BJP प्रदेश कार्यालय में भाजपा की अहम बैठक होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ BJP प्रभारी नितिन नबीन के साथ वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों का नाम फाइनल करेंगे. मेयर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर चर्चा हो सकती है. बैठक में BJP इलेक्शन कमेटी मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों का नाम तय करेगी. वहीं संभागीय समिति नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नाम का चयन करेगी.
कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक
कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक 25 जनवरी को होगी, जिसमें महापौर के दावेदारों के नामों पर अंतिम मुहर लेगी. कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे.