
क्रांतिकारी संकेत
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। जिले में तकनीकी और बैंकिंग क्षेत्र में रिक्त 230 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 30 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र टीकरकला गौरेला के सहयोग से आयोजित होगा। CG Jobs 2025
इस कैंप में दसवीं, बारहवीं और स्नातक उत्तीर्ण युवा भाग ले सकते हैं। युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में चयन के बाद प्रशिक्षण और नियुक्ति दी जाएगी। भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल और छायाप्रति के साथ कैंप स्थल पर उपस्थित होना होगा।
कैंप में वेदांता स्किल स्कूल बालको नगर कोरबा द्वारा फिटर, इलेक्ट्रिशियन, होटल मैनेजमेंट और मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण उपरांत 160 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, एनआईआईटी स्मृति नगर भिलाई द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर के लिए आईसीआईसीआई बैंक के 30 पद, एक्सिस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 20 पद और एचडीएफसी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के 20 पदों पर चयन किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने इस पहल को निजी क्षेत्र में रोजगार की दिशा में एक उपयोगी कदम बताया है। इच्छुक युवा रोजगार कार्यालय टीकरकला गौरेला से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। CG Jobs 2025