Homeछत्तीसगढ़CG News तेज रफ्तार ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी को कुचला, मौके पर...

CG News तेज रफ्तार ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

क्रांतिकारी संकेत
गरियाबंद जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां दर्दनाक सड़क हादसे में सरपंच प्रत्याशी कुसुमा की मौके पर ही मौत हो गई है. तेज रफ्तार ट्रक प्रत्याशी कुसुमा को रौंदते हुए निकल गया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है. पूरा मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, साहस खोल निवासी कुसुमा चंद्राकर अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ बाइक में सवार होकर ओडिशा की दिशा में जा रही थी. इस दौरान मोड़ पर एक ट्रक तेज रफ्तार को विपरीत दिशा से अचनाक आते देख बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. सड़क पर गिरने के बाद ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी कुसुमा को कुचलते हुए गुजर गया. हादसे में कुसुमा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतिका कोड़की पारा पंचायत में सरपंच पद की प्रत्याशी थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध बीएएनएस की धारा 281,106(1) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read