Homeछत्तीसगढ़CG News करोड़ों की ठगी : पैसा डबल होने के लालच में...

CG News करोड़ों की ठगी : पैसा डबल होने के लालच में फंसे 30 गांव के ग्रामीण

पीएम आवास योजना का भी दे दिया पैसा

बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर के चलगली थाना क्षेत्र में ग्रामीणों से करोड़ो रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों को चूना लगाया गया है. 30 गांव के ग्रामीणों ने पैसा डबल होने के लालच में पीएम आवास योजना तक का पैसा दे दिया है. 50 से ज्यादा पीडि़तों ने मामले की शिकायत चलगली थाने में की है।

ग्रामीणों के अनुसार, एंटोफागस्ता ऐप के माध्यम से पैसा डबल करने का लालच देकर 30 गांव के लोगों से लगभग 10 करोड़ रुपए की ठगी की गई है. ग्रामीणों ने लालच में आकर प्रधानमंत्री आवास योजना और धान की फसल गिरवी रखकर पैसा गंवाया है. इसकी शिकायत 50 से ज्यादा संख्या ग्रामीणों ने थाने में की है. ग्रामीणों के मुताबिक, अन्य लोगों के साथ भी ठगी होने की आशंका है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ठगी करने वाले गिरोह को जल्द पकड़ा जाएगा: एसपी
इस मामले में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव वेंकट ने बताया कि शिकायत पुलिस को मिली है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. ठगी करने वाले गिरोह को जल्द से जल्द बलरामपुर पुलिस पकड़ेगी.

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read