Homeछत्तीसगढ़CG News : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 नक्सलियों...

CG News : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को किया ढेर, सामग्री जब्त

सुकमा। जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें डीआरजी, सीआरपीएफ व कोबरा के जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया।

करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम और जगरगुंडा एरिया कमेटी की 30-40 नक्सलियो की उपस्थित सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी। इस पर जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर और 206 वाहिनी कोबरा की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इलाके में घेराबंदी की गई। इस दौरान नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। इधर सुरक्षाबलों की टीम ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए नक्सलियों को जवाब दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को सफलता हासिल हुई और 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों की डंप सामाग्रियों को बरामद किया है।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कू ने जारी किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा अगस्त 2024 का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया है. 12वीं में कुल 5926 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. परीक्षाफल 45.48 प्रतिशत रहा. वहीं 10वीं का परीक्षा परिणाम 27.65 प्रतिशत रहा।  12वीं में कुल 15687 छात्रों का पंजीयन हुआ, जिसमें 14673 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. 1642 छात्र क्रञ्जष्ठ योजना अंतर्गत शामिल हुए. 2 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है. 13029 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इसमें कुल 5926 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. परीक्षाफल 45.48 प्रतिशत रहा. 10वीं की परीक्षा में कुल 17039 छात्रों का पंजीयन हुआ, जिसमें 15603 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. 10वीं में कुल 4315 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. परीक्षाफल प्रतिशत 27.65 रहा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read