Homeछत्तीसगढ़बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए अधिकारियों और स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक...

बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए अधिकारियों और स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक करेंगे सीएम साय.. रोजगार, औद्योगीकरण समेत अन्य विषयों पर होगी चर्चा…

क्रांतिकारी संकेत रायपुर : छत्तीसगढ़ को सरकार ने नक्सलवाद से मार्च 2026 तक मुक्त करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर के विकास के लिए उच्च स्तर पर तैयारियां की जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 अप्रैल को बस्तर विकास योजना को लेकर बैठक करेंगे, जिसमें विषय संबंधित अधिकारी और स्टेकहोल्डर मौजूद रहेंगे. इस बैठक में होने वाली चर्चा का मुख्य केंद्र कृषि, मछली पालन, पशुपालन, औद्योगीकरण और रोजगार होगा. इसके साथ ही बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं को बस्तर के साथ अन्य क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास पर सार्थक चर्चा होगी.

बता दें कि बैठक में विभागीय सचिव प्रस्तुतीकरण और संयोजक होंगे. वे संभाग के आयुक्त के साथ समन्वय कर सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स को चर्चा में आमंत्रित करेंगे. प्रत्येक विषय पर लगभग एक घंटे तक विस्तृत चर्चा की जाएगी. इसके अगले दिन, यानी 16 अप्रैल की शाम को मुख्यमंत्री कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और वनमंडल अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे.

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read