
क्रांतिकारी न्यूज़ बरमकेला। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के द्वारा 20 माह में बिजली की दरों में प्रति यूनिट 80 पैसों की बढ़ोतरी, स्मार्ट मीटर को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरमकेला अध्यक्ष ताराचंद पटेल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा विद्युत कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम सहायक यंत्री विद्यासागर ठाकुर को ज्ञापन सौंपा और भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली बिल की दरों को वापस लेने की मांग की गई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान और जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरमकेला के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार के द्वारा 20 माह में बिजली की दरों में प्रति यूनिट 80 पैसे की बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रैली के माध्यम से विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे जिससे सूचना देने के बाद भी सहायक यंत्री विद्या सागर ठाकुर नहीं मिलने पर कांग्रेसियों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही 10 मिनट तक रोड जाम पर उतर आए डीएसपी अविनाश मिश्रा को खबर मिलते ही तहसीलदार व पुलिस विभाग द्वारा सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को समझाइश दी और रोड जाम नहीं करने की बात कही। जिस पर सभी ने उनकी बात मानते हुए सहायक यंत्री विद्या सागर ठाकुर को बुलाने को कहा गया और उन्हीं को ज्ञापन सौंपने की बात कही। इस पर सहायक यंत्री को फोन कर बुलाया गया। इस बीच कांग्रेसियों को डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। जैसे ही सहायक यंत्री विद्या सागर ठाकुर पहुंचे, कांग्रेसियों ने फूलमाला एवं पटाखे फोड़ कर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद सहायक यंत्री को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया और भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने मांग की गई।
सहायक यंत्री विद्यासागर ठाकुर ने कहा कि सारंगढ़ और बरमकेला में दो जगह प्रभार में है और उन्हें इस प्रदर्शन की जानकारी व्हाट्सएप्प के माध्यम से देर से मिली। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें केवल एक जगह का प्रभार दिया जाए तो वह क्षेत्र की बिजली समस्याओं को जल्द दूर करने की प्रयास करेंगे।