Homeछत्तीसगढ़सोना खदान सर्वे करने आये तीन लोगों को फरसाबहार पुलिस ने गिरफ्तार...

सोना खदान सर्वे करने आये तीन लोगों को फरसाबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

धारा 170 बी एनएसएस के तहत की गई कार्यवाही

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज फरसाबहार। जशपुर जिले के फरसाबहार थाना अंतर्गत ग्राम भगोरा में रविवार को सोना खदान को नीलामी में लेने वाले कंपनी के कर्मचारी सर्वे कार्य के लिए आये नितिन काहोरा पिता कृष्ण राव जाति हलवा उम्र 31 वर्ष साकिन धनतोली थाना धनतोली जिला नागपुर ( महाराष्ट्र ) धुली पोड़ी पिता वेंकटकृष्ण जाति कापू उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ेवाल पलम थाना चेकरी पल्ली जिला बापाकला ( आंध्रप्रदेश ) जोलेन मोरिया पिता बोबत मोरिया जाति उरांव उम्र 44 वर्ष निवासी गुआ थाना गुआ जिला पश्चिम सिंघभूमि ( झारखंड ) को स्थानीय ग्रामीणों चारो तरफ से घेर लिया और फरसाबहार थाना को सूचना देकर मौका पर बुलाया लिया। जंहा से फरसाबहार पुलिस ने उन्हें लेकर थाना लेकर आई एवं पूछताछ कर उन्हें धारा 170 बी ए एस एस  के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read