Homeछत्तीसगढ़प्रदेश में अगले 5 दिन तक तेज बारिश के आसार, इन 8...

प्रदेश में अगले 5 दिन तक तेज बारिश के आसार, इन 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी…..फिर बारिश रफ्तार पकड़ सकती है….पढ़िए पूरी खबर…

क्रांतिकारी न्यूज़ रायगढ़ /  छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से बारिश में ब्रेक के बाद एक बार फिर बारिश रफ्तार पकड़ सकती है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश की आशंका जताई है। आईएमडी ने बुधवार को कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर इन 8 में तेज बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट

पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन सरगुजा संभाग में अब भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। यहां लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले और डैम उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दूसरी ओर रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को दिनभर बादलों ने डेरा डाले रखा, हालांकि कई इलाकों में बारिश नहीं हुई।

इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी

विभाग ने आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। रायपुर और बिलासपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read