Homeछत्तीसगढ़AC-बाइक नहीं मिली तो पति ने कहा- तलाक..तलाक…तलाक, पत्‍नी को घर से...

AC-बाइक नहीं मिली तो पति ने कहा- तलाक..तलाक…तलाक, पत्‍नी को घर से निकाला

क्रांतिकारी संकेत
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां दहेज में बाइक और AC नहीं देने पर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. शादी के बाद से ही पति पत्नी को दहेज कम लाने के ताने देता था और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. मामले में पीड़िता ने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

तीन तलाक देकर घर से निकाला
पीड़िता स्वालेहा बेगम (24 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि उसके पति शेख जुनैद (27 वर्ष) ने पहले दहेज में बाइक, AC और अन्य घरेलू सामान की मांग की थी. जब यह नहीं मिला तो शादी के बाद से ही मारपीट शुरू कर दी. 15 सितंबर 2024 को गुस्से में आकर पति ने “तलाक… तलाक… तलाक” कहकर उसे घर से बाहर निकाल दिया.

पीड़िता की 2023 में हुई थी शादी
स्वालेहा बेगम ने बताया कि उसकी शादी 14 मई 2023 को बलौदाबाजार के शेख जुनैद से हुई थी. शादी के समय पिता ने अपनी क्षमता अनुसार कूलर, फ्रिज, अलमारी, वाशिंग मशीन, सोफा और ड्रेसिंग टेबल दिया था. बावजूद इसके पति और ससुराल वाले लगातार अधिक दहेज की मांग कर रहे थे और उसे प्रताड़ित कर रहे थे. पति द्वारा घर से निकाले जाने के बाद स्वालेहा अपने मायके (गौरेला, टीकरकला वार्ड 12) लौट आई और काफी समय तक चुप रही, लेकिन जब पति ने कोई सुध नहीं ली, तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read