Homeछत्तीसगढ़CG के इस जगह पकड़ायी 25 लाख की अवैध शराब, ट्रक में...

CG के इस जगह पकड़ायी 25 लाख की अवैध शराब, ट्रक में हो रही थी तस्‍करी

क्रांतिकारी संकेत
आचार संहिता के तहत अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी विभाग कबीरधाम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश से लाई जा रही 25 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

विभाग के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम राजवीर सिंह पिता घनश्याम सिंह यादव, निवासी शिवपुरी (मप्र) है. आरोपी को आबकारी जांच चौकी चिल्फी के पास से गिरफ्तार किया गया है, विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास से 330 पेटी (16500 नग पाव) देशी मदिरा प्लेन और 200 पेटी (10000 नग पाव) गोवा स्पेशल व्हिस्की कुल 4770 बल्क लीटर मदिरा 25.05 लाख रुपये बताई जा रही है।

आरोपी के पास से ट्रक RJ11GC2927 भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 20 लाख रूपए आंकी गई है, कुल जब्ती 45 लाख रूपए की बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत जब्त की गई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read