
- बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूल के मध्यान्ह भोजन में गिरी छिपकली
- 70 बच्चे बीमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
- कुसमी विकासखंड के गजाधरपुर-तुरीपानी स्कूल की घटना
क्रांतिकारी न्यूज़ रायगढ़ / बच्चों ने दोपहर का भोजन किया, जिसके बाद कई बच्चों को चक्कर उल्टी और पेट दर्द होने लगा। मामला बढ़ता देख शिक्षकों ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। मामला बलरामपुर जिले के गजाधरपुर-तुरीपानी स्थित प्राथमिक शाला का है यहाँ बड़ी लापरवाही सामने आई। मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरने से 70 बच्चे बीमार हो गए।

बच्चों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
बीमार बच्चों को कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और सभी बच्चे अब सुरक्षित हैं। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
अभिभावकों ने जताई नाराजगी

बच्चों के बीमार होने की खबर से अभिभावकों में आक्रोश है। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की निगरानी और सख्त नियम लागू करने की मांग की है।