
सुकमा, छत्तीसगढ़।
बस्तर संभाग में नक्सली जहां 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सुरक्षाबलों की सख्त सर्चिंग और जवाबी कार्रवाई जारी है। सोमवार सुबह सुकमा जिले के घने जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Naxal Encounter) शुरू हो गई, जो अब तक जारी है।
जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को नुकसान पहुंचा है। इलाके में डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर रखी है और लगातार फायरिंग हो रही है।
नक्सली इस सप्ताह अपने मारे गए साथियों की याद में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इसी को देखते हुए सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया था, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित खुद ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। क्षेत्र में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की नक्सली गतिविधि को रोका जा सके।
इलाके में इंटरनेट सेवाओं और संचार व्यवस्था को सतर्कता के चलते सीमित किया गया है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी।