Homeछत्तीसगढ़NTPC मध्य भारत में बिजली आपूर्ति को सशक्‍त बनाने की ओर अग्रसर...

NTPC मध्य भारत में बिजली आपूर्ति को सशक्‍त बनाने की ओर अग्रसर …प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे सीपत-3 की आधारशिला…

क्रांतिकारी न्यूज़ रायपुर. भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उत्‍पादन कंपनी एनटीपीसी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित सीपत सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के तीसरे चरण के विकास के साथ मध्य भारत में बिजली आपूर्ति को सशक्‍त बनाने की ओर अग्रसर है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर में 800 मेगावाट की इस पिट-हेड विद्युत परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना 9,791 करोड़ रुपए के निवेश से मौजूदा सीपत सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन परिसर में उपलब्ध भूमि पर स्‍थापित की जाएगी। इस नवीन सीपत स्‍टेज-3 (800 मेगावाट) विद्युत संयंत्र की कमिशनिंग के साथ सीपत सुपर थर्मल पावर स्‍टेशन की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 3,780 मेगावॉट हो जाएगी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read