
क्रांतिकारी न्यूज़ रायगढ़ / इस साल 2025 में चैत्र नवरात्रि कब शुरू हो रही हैं, 28 मार्च या 29 मार्च, यदि आपके मन में भी ये सवाल चल रहा है या आप भी चैत्र नवरात्रि की तिथि को लेकर कंफ्यूज हैं तो चलिए जानते हैं हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि कब से हैं, इस बार चैत्र नवरात्रि कब तक चलेगी।
घट स्थापना मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:01 मिनट से 12:50 मिनट तक
स्थिर लग्न: सुबह वृष 6:23 से 8:19 तक रहेगा
गज पर मां दुर्गा की सवारी का क्या मतलब होता है
हिन्दू धर्म में मां दुर्गा की सवारी के अलग अलग अर्थ होते हैं। चूंकि मां लक्ष्मी की सवारी गज यानी हाथी है। इस बार मां दुर्गा गज यानी हाथी पर ही सवार होकर आ रही हैं।
ऐसे में जब मां दुर्गा की सवारी गज होता है तो इस वर्ष विभिन्न जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा अधिक होती है। देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
चैत्र नवरात्रि की तिथियां 30 मार्च: प्रतिपदा तिथि , 31 मार्च: द्वितीया तिथि 1 अप्रैल: तृतीया तिथि ,2 अप्रैल: चतुर्थी और पंचमी तिथि एक साथ , 3 अप्रैल: छठ तिथि , 4 अप्रैल: सप्तमी तिथि , 5 अप्रैल: अष्टमी तिथि, महाष्टमी, दुर्गा अष्टमी तिथि , 6 अप्रैल: जवारे विसर्जन, महानवमीं तिथि
कब तक रहेगी चतुर्थी तिथि
हिन्दू पंचांग के अनुसार 2 अप्रैल को सुबह 8:55 मिनट तक चतुर्थी तिथि रहेगी इसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी। जो अगले दिन यानी 3 अप्रैल को सूर्योदय के पहले ही 4:32 पर समाप्त हो जाएगी। इस आधार पर बार चतुर्थी और पंचमी दोनों तिथियां एक ही दिन रहेगीं।
नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। क्रांतिकारी संकेत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले आप हिन्दू पंचांग से जानकारी ले लें।