Homeछत्तीसगढ़अभी और होगी भारी बारिश : 4 जिलों के लिए रेड, रायगढ़...

अभी और होगी भारी बारिश : 4 जिलों के लिए रेड, रायगढ़ रायपुर समेत 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

क्रांतिकारी संकेत
छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। पूरे प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। शनिवार से हो रही बारिश मंगलवार चौथे दिन भी जारी है। मानसून का असर राजधानी रायपुर समेत दुर्ग जिले में भी देखने को मिल रहा है। कई जिलों में बारिश की वजह से जल भराव की स्थित है। रायपुर के कालीबाड़ी, तेलीबांधा, जलविहार कॉलोनी, घड़ी चौक और समता काॅलौनी की सड़कों में पानी जमा हो गया है। बारिश के पानी की वजह से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बिलासपुर में भी कई जगहों पर पेड़, होर्डिंग्स गिर गये। अरपा नदी उफान पर है। जिले के बंधवापारा, पुराना बस स्टैंड, सरकंडा समेत अन्य इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे के दौरान ऐसा ही हाल जिले का रहने वाला है।

इधर, रायपुर मौसम विभाग ने आज के लिए कई रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, नारायणपुर, बालोद, राजनांदगांव व दुर्ग के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे के दौरान आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होगी। वहीं, आज सुबह से ही राजधानी रायपुर में लगातार बारिश हो रही है।

रायगढ़ में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम के लिए हैवी रैन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में झमाझम बारिश होगी।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read