Homeछत्तीसगढ़नेशनल हाईवे 53 पर दर्दनाक हादसा : स्‍कूल बस ने बाईक सवारों...

नेशनल हाईवे 53 पर दर्दनाक हादसा : स्‍कूल बस ने बाईक सवारों को कुचला, महिला की मौत

क्रांतिकारी संकेत
राजनांदगांव। नेशनल हाईवे क्रमांक 53 पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना शहर के आरके नगर चौक के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह उस समय हुआ जब स्कूल बस चालक रॉन्ग साइड से आकर बाइक से जा रहे युवक और महिला को टक्कर मार दिया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर दूर जा गिरे। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और घायलों को तुरंत पेन्ड्री स्थित शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि युवक के पैर में चोटें आई हैं और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। जिस स्कूल बस से यह दुर्घटना हुई वह Aziz public school की है।

बताया जा रहा है कि महिला अपने बहन के बेटे के साथ बोरतलाव थाना क्षेत्र के बुरानछापर गांव से राजनांदगांव B.Ed. का पेपर देने आ रही थी। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया। साथ ही शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read