Homeछत्तीसगढ़पंचायत चुनाव : प्रथम चरण मतदान समाप्ति के पश्चात 88.36 रहा मतदान...

पंचायत चुनाव : प्रथम चरण मतदान समाप्ति के पश्चात 88.36 रहा मतदान प्रतिशत

दूसरे चरण में 20 और तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को होगा मतदान
क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत विकासखंड रायगढ़ एवं पुसौर में प्रथम चरण का निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के पश्चात कुल 88.36 मतदान प्रतिशत रहा। कुल 1 लाख 84 हजार 98 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरूष-92 हजार 94 तथा महिला-92 हजार 4 मतदाता शामिल थे।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड रायगढ़ में 88 हजार 251 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-43 हजार 925 एवं महिला मतदाता- 44 हजार 326 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 87.13 रहा। इसी तरह विकासखण्ड पुसौर में 95 हजार 847 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता-48 हजार 169 एवं महिला मतदाता- 47 हजार 678 शामिल थे। जिसका मतदान प्रतिशत 89.53 रहा।
दूसरे चरण में 20 और तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को होगा मतदान
रायगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में संपन्न होने जा रहा है, जिसके तहत पहले चरण में 17 फरवरी को रायगढ़ और पुसौर में मतदान संपन्न हुआ। वहीं द्वितीय चरण में 20 फरवरी को खरसिया और धरमजयगढ़ में तथा तृतीय और अंतिम चरण में 23 फरवरी को लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक में मतदान होगा।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read