Homeछत्तीसगढ़सुरक्षा बलों ने 3 किलो का प्रेशर IED बरामद कर किया नष्ट

सुरक्षा बलों ने 3 किलो का प्रेशर IED बरामद कर किया नष्ट

क्रांतिकारी संकेत
बीजापुर
जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। दरअसल, सीआरपीएफ 199 बटालियन की टीम पीड़िया-मुतवेंडी मार्ग पर डिमाइनिंग ड्यूटी के लिए निकली थी। इसी दौरान कैंप पीड़िया से करीब 800 मीटर की दूरी पर जवानों को एक संदिग्ध वस्तु दिखी। जब सीआरपीएफ की बम डिस्पोजल (बीडी) टीम ने जांच की, तो वहां 3 किलोग्राम का प्रेशर IED बरामद हुआ, जिसे माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किया था।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

जवानों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए विस्फोटक को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल बम को निष्क्रिय करते नजर आ रहे हैं।

बीजापुर समेत बस्तर के कई इलाकों में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी नक्सलियों की हर साजिश को नाकाम कर रही है। हाल ही में कई बार नक्सली प्रेशर IED और अन्य विस्फोटकों के जरिए जवानों को निशाना बनाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हर बार जवानों की सतर्कता से बड़ी घटनाएं टल गई हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read