Homeछत्तीसगढ़शाला भवन में दुर्घटनाओं का शिलशिला जारी... छत का प्लास्टर गिरने से...

शाला भवन में दुर्घटनाओं का शिलशिला जारी… छत का प्लास्टर गिरने से एक छात्रा का सिर फटा तो दूसरी हुई घायल….

क्रांतिकारी न्यूज़ मुंगेली। 

मुंगेली विकासखण्ड में बरदुली स्थित प्राथमिक शाला भवन में बड़ा हादसा हो गया. पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से एक छात्रा का सिर फट गया, वहीं दूसरी छात्रा को चोट आई है. जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों के मरम्मत व जतन के दावों की पोल शुक्रवार को खुल गई, जब बरदुली स्थित प्राथमिक शाला में छत का प्लास्टर गिर गया.

घटना में तीसरी कक्षा की हिमांचुका दिवाकर का जहां सिर फट गया, वहीं हंसिका दिवाकर को चोट आई है. दोनों को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार जारी है

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read