Homeछत्तीसगढ़आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रौनी सरपंच की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रौनी सरपंच की मौत

विधायक रायमुनि भगत पहुची मृतक सरपंच के घर, परिवार को बांधी ढांढस

क्रांतिकारी संकेत न्‍यूज जशपुरनगर। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रौनी सरपंच के निधन हो जाने पर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा हर संभव मदद का आश्वासन देने जशपुर विधायक रायमुनी भगत मृतक सरपंच के निवास पहुंची और आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए मृतक के परिजनों को दी।

मृतक के घर घर पहुंची जशपुर विधायक  रायमुनी भगत को परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रौनी सरपंच रामवृक्ष राम की मौत हो गई, रामवृक्ष और उसकी पत्नी दोनो जंगल में बैल चराने गए थे तभी अचानक आकाशीय गाज की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।घटना की जानकारी पाकर तत्काल पीड़ित परिवार से मिलने जशपुर विधायक उनके घर पहुंची और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुवे हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता हेतु 25 हजार रुपए सहयोग करते हुवे मृतक के आत्मा की शांति का कामना किया।

घायलों को देखने पहुंची अस्पताल

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हुवे लोगों को देखने जशपुर विधायक यहां के अस्पताल पहुंची और घायलों का हाल जान उनके जल्द स्वस्थ होने का कामना किया।इस दौरान इलाज में जुटे चिकित्सकों से बेहतर इलाज करने निर्देशित करते हुवे परिजनों को हिम्मत भी बंधाया और कहा कि वह हर संभव मदद के लिए हमेशा खड़ी है।

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_img
spot_imgspot_img

Must Read