Homeछत्तीसगढ़"भूलाबे झन मया ला" में दिखेंगे शहर के तरुण बघेल, 21 को...

“भूलाबे झन मया ला” में दिखेंगे शहर के तरुण बघेल, 21 को होगी रीलिज

क्रांतिकारी संकेत
रायगढ़।
प्रदेश में लोग अब अपनी बोली भाखा में बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्मों को देखना पसंद कर रहे हैं जिस कारण थियेटरों में आए दिन नए फिल्मों को देखा जा सकता है। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को भी बेहतर अवसर मिलने लगे हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में कामेडियन के रूप में स्थापित हो चुके शहर के तरुण बघेल एक बार फिर आगामी 21 फरवरी से पूरे प्रदेश भर में रिलीज हो रही फिल्म “भूलाबे झन मया ला ”  में रुपहले परदे पर आपको गुदगुदाते हुए नजर आएंगे ।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

क्रान्ति फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनरतले निर्माता पुरषोत्तम कश्यप और निर्देशक क्रान्ति शर्मा की फिल्म “भूलाबे झन मया ला”  में परितोष और रामेश्वरी डेब्यू करने जा रहे हैं ।फिल्म के मुख्य कामेडियन तरुण बघेल हैं । इसके अलावा फिल्म में नरेन्द्र काबरा , विनय अंबस्थ, पुष्पा शांडिल्य,पहेली चौहान, दीपा महंत महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में मधुर गीत संगीत राघवेंद्र वैष्णव एवम सोना दास का जिसे गजेन्द्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन में सुना जा सकता है।राजश्री प्रोडक्शन की तर्ज पर यह पूर्णतया पारिवारिक रोमांटिक मनोरंजक फिल्म है जिसे सपरिवार देखना सुखद अनुभूति होगी।

नगर पालिक निगम में ब्रान्ड एम्बेसडर और छत्तीसगढ़ी फ़िल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट कामेडियन का अवार्ड ले चुके तरुण बघेल अब तक लगभग दो दर्जन छत्तीसगढ़ी हिन्दी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और आगामी माह रिलीज हो रही फिल्म झन जाबे परदेस और कब होही मिलन में भी हास्य किरदार में नजर आएंगे। वहीं साउथ की एक हिंदी फिल्म में भी बतौर मुख्य कामेडियन सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read