Homeछत्तीसगढ़नये वायरस HMPV संक्रमण से बचाव हेतु छत्‍तीसगढ़ में तकनीकी समिति गठित

नये वायरस HMPV संक्रमण से बचाव हेतु छत्‍तीसगढ़ में तकनीकी समिति गठित

क्रांतिकारी संकेत
रायपुर।
कोरोना के बाद अब चीन से निकला एक और वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) देश-दुनिया में आतंक मचा रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने HMPV के संबंध में सभी राज्यों को जागरूकता के लिए निर्देशित किया है, इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में HMPV संक्रमण पर सतत् निगरानी रखने के लिए तकनीकी समिति का गठन किया गया है।

WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM
WhatsApp Image 2025-05-20 at 10.33.52 AM

HMPV के संक्रमण के रोकथाम, बचाव, जागरूकता एवं आगामी कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार किए जाने हेतु इस तकनीकी समिति का गठन किया गया है. यह तकनीकी समिति राज्य में HMPV के संबंध में समय-समय पर अपना प्रतिवेदन अभिमत स्वास्थ्य विभाग को प्रस्तुत करेगी।

इस समिति में संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. एसके पामभोई अध्यक्ष के रूप में हैं. उनके साथ सदस्य के रूप में उपसंचालक डॉ. खेमराज सोनवानी, उपसंचालक डॉ. धर्मेन्द्र गहवई, राज्य सलाहकार आईएसडीपी आकांक्षा राणा और राज्य सलाहकार आईएसडीपी चयनिका नाग शामिल हैं।

Mentor Ramchandra (Youtube)

Mentor Ramchandra (Youtube)

spot_imgspot_img

Must Read