
क्रांतिकारी संकेत
रायपुर। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी ने 40 अलग अलग स्थानों पर सबसे बडी रेड़ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में राजस्थान, उडीसा, रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव व महासमुंद से 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में तीन नाईजीरियन भी शामिल है।
दरअसल, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने रेंज साइबर थाना को निर्देश दिए थे। इसी के तहत साइबर क्राईम पोर्टल में 1100 से अधिक म्यूल बैंक अकाउंट की जांच की गई। जांच कार्रवाई में पीड़ितों की पहचान कर उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली गई। साइबर क्राईम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खाता में हुए ट्रांजैक्शन, एक ही व्यक्ति के अधिक बैंक अकाउंट एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बैंक अकाउंट खुलवाने तथा अकाउंट का डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट एवं गूगल सर्च जैसे साइबर अपराध में उपयोग करने वाले लोगों को चिन्हांकित किया गया।
रेंज सायबर थाना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा रायपुर के विभिन्न थानों के लगभग 100 से अधिकारी-कर्मचारी, 20 से अधिक टीमें बनाकर आरोपियों की पतासाजी करते हुये कुल 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खातों में फ्रॉड की लगभग 2 करोड़ रूपये की राशि होल्ड कराया गया है, जो विभिन्न राज्यों के पीड़ितों के है, जिनसे संपर्क कर उनका रकम वापस कराया जाएगा। पिछले 6 माह में हुये फ्रॉड में फर्स्ट लेयर बैंक खाता में होल्ड 4 करोड़ रूपये की राशि को पीड़ितो को वापस कराने हेतु न्यायालय से आदेश कराया गया है जिसमें 2 करोड़ रूपये से अधिक की राशि पीड़ितों को वापस कराया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध देश के विभिन्न राज्यों के विभिन्न थानों में 1435 रिपोर्ट दर्ज है। आरोपियों द्वारा किये गये 1.6 करोड़ रूपये के अपराध की जांच में आरोपियों द्वारा किए कुल 84.88 करोड़ रूपये फ्रॉड करने का खुलासा हुआ है।